Kanpur-साढ़ डग्गा मार स्कूल बस पलटी पचास बच्चे बाल-बाल बचे.....

साढ़-स्कूल बस ने बाइक सवार बाप बेटे को टक्कर मारते हुए पलटी.......

:-बस मे पचास बच्चे सवार थे बाईक सवार बाप बेटे की मौत......
:-भिड़ंत के बाद पानी से भरे माईनर में पलटी बस बच्चों में मची चीख-पुकार.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूल बस माइनर में पलट गई जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई साढ़ जहनाबाद रोड पर गोपालपुर गांव मे संचालित मिथलेश सिंह शिक्षण शंस्थान की लगभग पचास बच्चों से भरी स्कूली बस पहले बाइक को टक्कर मार दी इसके बाद बस बेकाबू होकर उल्टी साईड मे माईनर में जाकर पलट गई हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई बस में सवार लगभग पचास बच्चों मे डेड़ दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आ गयीं।
हादसे के तुरंत बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गयी जिसे सुन कर आस पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे कुछ बच्चों को शीशा तोड़ कर बाहर निकालना सुरू किया जबकि बाकी बच्चे खुद ही बाहर निकल आए हादसा रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव से पहले माईनर के पास गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे हुआ बताते चलें गुरुवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल की बस साढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर, महनीपुर, मनियापुर, बरईगढ़ सहित साढ़ से बच्चों को लेकर मिथलेश सिंह शिवमंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर जा रही थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बस जैसे ही गोपालपुर गांव के माईनर के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही बाईक को देख कर चालक स्टेयरिंग से कंट्रोल खो बैठा और बाइक को सीधी टक्कर मारने के बाद जाकर माईनर में पलट गई बस के नहर में पलटने के बाद बच्चे डर के मारे चिल्लाने लगे बच्चों की चीख-पुकार सुन कर गांव के लोग दौड़े पहुंचे जल्दी-जल्दी बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालना सुरू किया गया करीब डेड़ दर्जन बच्चों को हल्की चोटें आई उन्हें आनन-फानन मे इलाज के लिए भीतरगांव में स्थित सीएचसी पहुंचाया गया फर्स्ट एड के बाद डॉक्टर ने बच्चों को घर भेज दिया यह हादसा स्कूल से मात्र पांच सौ मीटर पहले की दूरी पर हुआ।
इधर बाइक सवार पिता-पुत्र की हादसे मे मौत हो गयी बाइक सवार पिता 58 वर्षीय सुरेश निगम और बेटा 24 वर्षीय राजू निगम की मौके पर मौत हो गई दोनों पालपुर गांव विकाश खण्ड भीतरगांव के रहने वाले थे बेटा अपने पिता की आंखों का इलाज कराने के लिए कानपुर लेकर जा रहा था जब कि साथ मे छोटी बहिन प्रियंका भी थी जो बस के टक्कर लगते ही उछल कर दूर जा गिरी जिसे पहले सीएचसी भीतरगांव बाद मे वहां से हालत गम्भीर देख कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया गया खबर लिखे जाने तक बहिन प्रियंका की हालत चिंता जनक बनी हुई थी।
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी सुरू कर दी उनका कहना था कि लापरवाही से यह हादसा हुआ है ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवाया साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया-सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं और किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई क्रेन से बस को बाहर निकाला गया है बस चालक से पूछ ताछ की जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आगे कार्रवाई की जाएगी।