हरदोई में रेलवे कर्मचारी के खाते से धोखाधड़ी, साइबर ठगों ने उड़ाए 95,420 रूपये, पुलिस से शिकायत

हरदोई। जिले में साइबर अपराधियों ने एक बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। उत्तर रेलवे, हरदोई में टिकट क्लर्क के पद पर तैनात सुजीत कुमार के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर ₹95,420 की निकासी कर ली गई। यह घटना 8 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 5 बजे की है, जब सुजीत ड्यूटी पर मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, सुजीत कुमार के मोबाइल पर लगातार ओटीपी और डेबिट ट्रांजेक्शन के संदेश आने लगे। जब उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया, कछौना पतसेनी शाखा के अपने खाते की जांच की, तो पता चला कि चार संदिग्ध ट्रांजेक्शन के जरिए कुल ₹95,420 की रकम निकाल ली गई है। घटना के बाद उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
सुजीत कुमार ने पुलिस को आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और प्राप्त एसएमएस के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सीओ बघौली प्रवीण यादव ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी, पासवर्ड या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने लोगों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल सूचना देने की सलाह दी है, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और नुकसान को कम किया जा सके।