हरदोई में हत्याओं पर कांग्रेस का आक्रोश, सांसद तनुज पुनिया ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, बोले- अपराध और अत्याचार के सामने कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी

हरदोई। जिले में लगातार हो रही हत्याओं ने आम जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। शनिवार को बाराबंकी के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हरदोई पहुंचा। यहां उन्होंने ग्राम जेहदीपुर निवासी मृतक राहुल गौतम, ग्राम गुरगुज्जा निवासी मृतक अंशुल यादव, शाहाबाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष गौरी शंकर पांडे तथा पुलिस कस्टडी में मारे गए रवि राजपूत के परिजनों से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने शोकाकुल परिवारों से उनकी पीड़ा सुनी, पूरी घटना की जानकारी ली और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि यह दौरा केवल संवेदना प्रकट करने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार को कड़ा संदेश देने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि अपराध और अत्याचार के सामने कांग्रेस कभी चुप नहीं बैठेगी और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि हरदोई में कानून व्यवस्था अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के बजाय गाड़ियों के चालान में व्यस्त है। वहीं शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि हरदोई पुलिस केवल पीआर की तरह काम कर रही है, जिसका जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुभाष पाल, पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार, महिला अध्यक्ष सुनीता देवी, पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष गुफरान कौसर, डॉ. इक़्तेदार खान, लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा, धीरज रस्तोगी सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।