Chandauli News:शहाबगंज विकास खण्ड के घुरहूपुर बौद्ध स्थल व लतीफशाह के बाबा बनवारी दास स्थल पर चल रहे विकास कार्यों का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण,परखी गुणवत्ता 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज। विकास खण्ड के घुरहूपुर बौद्ध स्थल और लतीफशाह में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने, लतीफशाह में बाबा बनवारी दास परिसर में निमार्णाधीन कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही घुरहूपुर स्थित बुद्ध स्थल पर भी हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सुगम निस्तारण सुनिश्चित करना तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी दी गई। कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी निरीक्षण के दौरान अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। निरीक्षण में यह संदेश दिया गया कि योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन ही सरकार की मंशा है और इसे सफल बनाने में जनता की सहभागिता भी आवश्यक है।

इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, श्याम जी सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, अशोक सिंह, बाबिल सिंह, बनारसी सिंह, साहब सिंह, नीलू सिंह, बब्बल खां, विक्कू सिंह, अशोक प्रधान, सहित तमाम प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।