Chandauli News:चकिया में कजरी महोत्सव का भव्य समापन, सुरों की गूंज में झूम उठा नगर, विजेता कलाकारों का हुआ सम्मान 120 अंकों के साथ बबलू बावरा ने मारी बाजी, शाहिद अली रहे दूसरे स्थान पर, रोशन अली ने हासिल कि

एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल देकर किया सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। आदर्श नगर पंचायत चकिया की ओर से आयोजित उप जिलाधिकारी आवास परिसर में वट वृक्ष तले चल रहे पारंपरिक कजरी महोत्सव का समापन देर रात बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के बीच हुआ। पूरी रात नगर कजरी गीतों की मधुर धुनों से गूंजता रहा और दर्शक सुर और ताल पर झूमते नजर आए।

निर्णायक मंडल ने देर रात प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सूची जारी की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बबलू बावरा, द्वितीय स्थान पर शाहिद अली और तृतीय स्थान पर रोशन अली ने कब्जा जमाया। निर्णायक मंडल ने तीनों विजेताओं को सर्वश्रेष्ठ कलाकार घोषित करते हुए क्रमशः 120, 112 और 90 अंक प्रदान किए।विशेष प्रोत्साहन के रूप में 10 अन्य कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जिनमें मंगला चौहान, हिना परवीन, राधेश्याम सोनवाले, सोहनलाल मौर्य, अंकित दिवाना, अवधेश कुमार सिंह, मंगल मधुकर, खुश्बू कुमारी और शंकर टाइगर शामिल रहे।निर्णायक मंडल में मधुर स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, हरिवंश सिंह बवाल और मनोज द्विवेदी शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन कर सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया।

समापन अवसर पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार आरिफ और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि कजरी महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। यह मंच न सिर्फ कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, बल्कि हमारी परंपराओं को भी जीवित रखता है। प्रशासन हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करेगा।वहीं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से इस महोत्सव को और भव्य बनाने की योजना है। आने वाले वर्षों में इसे बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी भी इस अमूल्य परंपरा से जुड़ी रहे।पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक देर रात तक सुरों की बहार में डूबे रहे। समापन के बाद पूरे नगर में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया, जिसने साबित कर दिया कि कजरी गीत आज भी लोगों की रग-रग में बसते हैं।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता को भी सम्मानित किया। जिन्होंने ने अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।और उन्होंने अपने चकिया क्षेत्र का मान बढ़ाया था।इसके अलावा चकिया नगर के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज गुप्ता जिन्होंने हाल ही में स्वर्ण पदक भी जीता।उनको भी कजरी महोत्सव में सम्मानित किया गया।इसके अलावा रामपुर गांव के ग्राम प्रधान केशवमूर्ति पटेल व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल को भी माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से कैलाश जायसवाल,आलोक जायसवाल,कुंदन गौंड, अवनीश द्विवेदी, विजयानंद द्विवेदी, सुनील मद्धेशिया,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।