हंसपुर में पशुचोरों ने बोला धावा, ग्रामीणों ने पांच पशुचोरों को पकड़कर सकरौली थाना पुलिस के हवाले किया।

*हंसपुर में पशुचोरों ने बोला धावा, ग्रामीणों ने पांच पशुचोरों को पकड़कर सकरौली पुलिस के हवाले किया।*


*🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

एटा/सकरौली: थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हंसपुर में 16 अगस्त की रात में आधा दर्जन से अधिक पशु चोरों ने धावा बोल दिया। पशु चोरों को भैंस चुराते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाकर आस पड़ोस के लोगों को इकठ्ठा कर लिया। जिसके कारण चोरों के पांव उखड़ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के एकत्रित होने पर पकड़े जाने के भय से पशु चोरों ने भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दौड़कर पांच पशु चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने डायल 112 पर भी पुलिस को सूचना दी गई। शनिवार रात में ही ग्रामीणों ने सूचना देकर नवागत थाना प्रभारी सकरौली सीता त्रिपाठी को मौके पर बुला लिया और पकड़े हुए पांचों पशु चोरों को थाना प्रभारी सकरौली के हवाले कर दिया। अगर इन पकड़े गए पशु चोरों पर उचित वैधानिक कार्यवाही होती है तो सकरौली थाना क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने में काफ़ी हद तक मदद मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी। थाना प्रभारी सकरौली सीता त्रिपाठी से सीयूजी नम्बर पर जानकारी करने के लिए संपर्क किया गया लेकिन फ़ोन पर कोई बात नहीं हो सकी है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।