रोटरी क्लब कुशीनगर का 7वां अधिष्ठापन समारोह एवं पारिवारिक मिलन कार्यक्रम संपन्न।

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर का 7वां अधिष्ठापन समारोह एवं पारिवारिक मिलन कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की शाम को होटल कलश में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।इस समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष, श्रीमती किरन राकेश जायसवाल, ने रोटरी कुशीनगर के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए क्लब की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल ने भी अपने संबोधन में रोटरी के प्रयासों की प्रशंसा की।इस विशेष अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के प्रबंधक श्री मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने रोटरी वर्ष 2025-2ये के लिए चयनित नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाईकार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारिवारिक मिलन समारोह, सहभोज एवं संगीत कार्यक्रम रहा, जिसमें रोटरी क्लब कुशीनगर के सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ सम्मिलित हुए और इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।रोटरी क्लब कुशीनगर के सह संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष, वाहिद अली, ने विगत सत्र में संपन्न हुए कार्यक्रमों का लेख जोखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अजय सिंह और सचिव विजय गुप्ता ने सभी अतिथियों और उपस्थित रोटेरियनों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी एवं शाहीन शेख ने किया।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रोटरी क्लब देवरिया के अध्यक्ष कपिल सोनी, सचिव पीयूष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अतुल बरनवाल के साथ रोटरी कुशीनगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों में सह संरक्षक वाहिद अली, अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव विजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, सह सचिव अंजली खरवार, सह सचिव सदरे आलम, सह कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र नारायण सिंह, निदेशक डॉ. पवन कुमार खरवार, निदेशक इम्तियाज़ आलम, निदेशक रंजीत श्रीवास्तव, निदेशक अश्वनी जायसवाल, सार्जेंट एट आर्म्स हेमंत गर्ग, मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील सिंह, रक्तदान संयोजक राजीव तिवारी, पर्यावरण संयोजक अरुण वर्मा, सदस्य संदीप रौनियार, अखिलेश शर्मा, अंकुर तुलस्यान, अमित कुमार श्रीवास्तव, गोपीचंद कसौधन, शंभू कुशवाहा, डॉ. मुकेश यादव, हसमुद्दीन अंसारी, विनोद वर्मा, अरुण मौर्य, डॉ. रितेश कुमार, पवन अग्रवाल, आनंद जायसवाल, सरवरे आलम, सुमित वर्मा, विजय सिंह, सत्येंद्र राय, राजबहादुर राजू जायसवाल, शशि सिंह, वैभव राव, डॉ. रिज़वान आलम, दीपेश सिंह, आशीष अग्रवाल, मनीष सिंह, आलोक जायसवाल, डॉ. एस.के. अब्दुस्समद, मनोज श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रिंस जायसवाल, वृद्ध आश्रम कसया की प्रबंधक रागिनी सिंह, आफताब आलम, सनी जायसवाल, सत्य प्रकाश पाण्डेय के साथ कई माने लोग उपस्थित रहे।समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने देश की आजादी का जश्न मनाया और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।