चेहल्लुम का जुलूस शान शौकत के साथ निकलता हुआ  इलाहीबाग इमामबाड़े से निकाला गया से चालिसवे  का जुलूस 

गोरखपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष में मोहर्रम के चालिसवे का जुलूस शानो-शौकत के साथ इलाहीबाग इलाहीबाग जोगी टोला पिपरा पुर पिपरा पुर बीच टोला तकिया टोला पिपरा पुर से निकल गया मुहर्रम के चालिसवे का जुलूस इलाहीबाग जुलूस कीअध्यक्षता इमामबाड़ा इलाहीबाग मुतवाली मोहम्मद मुशीर खान ने किया जुलूस उठा ने से पहले इमाम चौक मुतवाली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने फीता काट कर जुलूस को आगे बढ़ाया जुलूस उठाने से पहले मुतवल्ली मुशीर खान ने इमाम चौक एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला कोषाध्यक्ष शकील अहमद अंसारी मंजूर आलम तौफीक अहमद डॉ सरवर हुसैन सहित लोगो को अंग वस्त्र बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया दर्जनों मोहल्ले वासीयो नागरिकों के बीच चालिसवे का जुलूस निकाला गया जुलूस की शुरुआत इमाम चौक एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला कोषाध्यक्ष शकील अहमद अंसारी मंजूर आलम को मुतवल्ली मुशीर खान ने साफा बांधकर माला पहनकर बुके देकर अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया जुलूस में नौजवानों द्वारा बास का कर्तव्य करते हुए जुलूस को लेकर चल रहे थे जुलूस की शान में चार-चांद लगा रहा था आवाम भी जुसू ल देखकर ख़ुश हो रहीथी इसी बीच इमामबाड़ा मुतवालियांन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद उपाध्यक्ष शकील शाही मुख्य महासचिव हाजी सोहराब खान अनीस अहमद एडवोकेट ने जुलूस के मुतवल्ली यो को अंग वस्त्र माला पहनाकर बुके देकर सम्मानित किया पुलिस प्रशासनके जिम्मेदार सभी क्षेत्रों के सब इंस्पेक्टर पुलिस कर्मियों के साथ साथ इलाहीबाग डोमिन गण चौंकी इंचार्ज थाना प्रभारी तिवारीपुर गौरव वर्मा पुरीटीम के साथ जुलूस में उपस्थित थे जुलूस जब जाफरा बाजार घासी कटरा पर पहुंच इस क्षेत्र के चौकी इंचार्ज अपने क्षेत्र से मोहर्रम के चालिसवे के जुलूस सम्पन्न कराने में पूरा-पूरा सहयोग करते हुए जुलूस का समापन करवाया