एनएच 28 पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने हटाया कब्जा

  • एनएच 28 पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, होटलो दुकानों से हटाया गया अतिक्रमण

गीडा: तेनुआ टोल प्लाजा के पास स्थित होटल व ढाबों के सामने हुए अतिक्रमण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख्त कार्रवाई की। होटल मालिकों के भारी विरोध के बावजूद प्रशासन ने जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से अवैध कब्जा हटाया।

  • प्रशासन ने दी थी कई बार चेतावनी

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, होटल और दुकानों को कई बार नोटिस व अनाउंसमेंट के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

इस अभियान का नेतृत्व प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश त्रिपाठी कर रहे थे। उन्होंने कहा, "फोरलेन के बीच 37.5 मीटर के दायरे में यदि कोई अतिक्रमण करेगा तो उसे हटाने के साथ-साथ अब कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।"

  • पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में गीडा थाना पुलिस टीम भी मौजूद रही। SHO विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

  • NHAI की टीम भी रही मौजूद

अभियान के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव सिंह (इंचार्ज), अमित विश्वकर्मा, मशीनटिंनेंस मैनेजर आनंद मिश्रा और NHAI की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।

  • जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है और भविष्य में भी यदि कोई अतिक्रमण करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।