निजी अस्पताल की लापरवाही से गई नवजात की जान, परिजन सदमे में


चिकित्सकों/ नर्सो की लापरवाही, से नवजात शिशु की मौत.... गर्भवती महिला को भर्ती करने के 20 मिनट बाद ही कर दिया गया ऑपरेशन !
पडरौना के एक निजी अस्पताल का मामला... बीते गुरुवार को एक गर्भवती महिला को पडरौना के महिला अस्पताल ले जाया गया जहां से महिला डॉक्टर थोड़ी देर बाद रेफर कर दिए, फिर गांव की आशा एक निजी अस्पताल पर ले गई जहां थोड़ी ही देर बाद महिला की बड़ा ऑपरेशन कर दिया गया। लेकिन नवजात शिशु सीरियस था कुछ आवाज नहीं आई तो परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहां से उन्हें
मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जन्म के एक दिन बाद यानी शनिवार की शाम, नवजात शिशु की मृत्यु, हो गई और प्रसूता पडरौना के ही निजी अस्पताल में अभी भर्ती है।,हजारों का बिल बना दिया गया, अब परिजन कर्ज ढूंढ रहे हैं। आरोप है कि शिशु की नॉर्मल डिलीवरी होने वाली थी लेकिन ऑपरेशन कर दिया गया।,नवजात शिशु के रेफर का निजी अस्पताल, जिला अस्पताल कुशीनगर या मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रिपोर्ट नहीं मिला है!