पीलीभीत में तहसील अमरिया के लेखपाल योगेंद्र देव शर्मा पर दाखिल ख़ारिज कराने के एवज में ₹50000 की रिश्वत लेने का लगा आरोप। शिकायतकर्ता ने एसडीएम को शपथ पत्र देकर की कार्रवाई की मांग।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

�बिग ब्रेकिंग�


लेखपाल योगेंद्र देव शर्मा पर दाखिल ख़ारिज कराने के एवज में ₹50000 की रिश्वत लेने का लगा आरोप।

रिश्वत में ₹50000 लेने के बाद भी लेखपाल योगेंद्र देव शर्मा ने नहीं करायादाखिल खारिज।

तहसील परिसर में पेड़ के नीचे पीड़ित के द्वारा रुपए गिन कर लेखपाल को देते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

पूरी घटना की शिकायत उप जिलाधिकारी तहसील अमरिया से शपथ पत्र के साथ पीड़ित ने की।

पीड़ित ने आरोपित लेखपाल पर रिपोर्ट दर्ज कर दाखिल ख़ारिज करवाने की मांग की।

शिकायतकर्ता मोहम्मद परवेज पुत्र रहसूद्दीन निवासी ग्राम अमरिया तहसील अमरिया जनपद पीलीभीत के द्वारा दिया गया शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र मिलते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।मामले की गंभीरता को देखकर तत्काल उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने जांच टीम गठित की।

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया का है मामला।