एटा: खाटूश्याम दर्शन कर लौटते श्रद्धालुओं की दौसा राजस्थान में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत। डीएम एसएसपी असरौली पहुंचे।

*एटा: खाटूश्याम दर्शन कर लौटते श्रद्धालुओं की दौसा राजस्थान में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत। डीएम एसएसपी असरौली पहुंचे।*


*🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*
-------------------------------

राजस्थान के दौसा जनपद में हुए सड़क हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तहसील एटा सदर क्षेत्र के गांव असरौली पहुंचकर दुर्घटना के संबंध में ली जानकारी

डीएम, एसएसपी ने पीड़ित परिवारीजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम को दोसा जनपद भेजा गया है

जिलाधिकारी ने बताया कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन और पुलिस परिजनों के साथ है।

दौसा के जिला प्रशासन से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है, पीड़ितों की शासन की मंशानुसार हर संभव मदद की जाएगी

बताते चलें कि आज दिनांक 13.08.2025 को राजस्थान प्रदेश के जनपद दौसा मनोहरपुर स्टेट हाइवे स्थित ग्राम वापी के पास पिक अप संख्या यूपी 82 बीटी 1440 के कंटेनर से टकरा जाने के कारण उसमें सवार 07 बच्चों और 04 महिलाओं की मृत्यु हो गई है तथा 08 व्यक्ति एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर व 04 व्यक्ति जिला चिकित्सालय दौसा में उपचाराधीन हैं।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।