झड़वासा में 150 कावड़ियों का डीजे की धुन पर हुआ भव्य स्वागत

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) उपखंड क्षेत्र के झड़वासा कस्बे में रविवार को पुष्कर से पहुंचे 150 कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कस्बे के प्रशासक भंवर सिंह गौड़ ने किया।

कस्बे के प्रबुद्धजनों और ग्रामीणों ने कावड़ियों का पारंपरिक ढंग से अभिनंदन किया। डीजे की धुन पर महिलाओं और पुरुषों ने नाचते-गाते कावड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कैलाश मेघवंशी, ओमप्रकाश, संतोष पारीक, मांगीलाल जाट, शिवराज जाट, ग्यारसीलाल खारोल, देवा खटाणा, गौसेवक महावीर भड़क, रामकरण मेघवंशी, कालू भड़क, दिनेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कस्बे में कावड़ियों के आगमन पर धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला।