लहरिया उत्सव में झूमीं महिलाएँ, सावन रानी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) दिगम्बर जैन महिला महासमिति नसीराबाद द्वारा ज्ञान सागर समाधिस्थल पर लहरिया उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीना अजमेरा और प्रिंयका अजमेरा परिवार ने फीता काटकर किया। साक्षी एंड ग्रुप ने मंगलाचरण की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को और भी भव्य बना दिया। उत्सव में हारुजी, गेम्स, नाटक जैसे कई रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सावन रानी प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र, जिसमें शिक्षा पाटनी और नमिता बड़जात्या ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। बीच कार्यक्रम में सभी ने चाट-पकौड़ों का लुत्फ उठाया। मंच संचालन अनन्ता बाकलीवाल ने किया और अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। महासमिति अध्यक्ष प्रीति सेठी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मंत्री दीपा बिलाला, ललिता बाकलीवाल, अनिता सोगावी, सुरभि सेठी, निधि जमौरिया, अनुभूति सहित कई गणमान्य महिलाएँ उपस्थित रहीं।