भटियाणी मार्ग की रपट पर पानी का कहर, सड़क क्षतिग्रस्त, मार्ग बंद – ग्रामीण परेशान

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) उपखण्ड क्षेत्र के कोटा रोड के कोटा चौराहे के पास भटियाणी मार्ग स्थित रपट पर तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ गए। रपट की ऊंचाई अधिक होने और पानी के तेज बहाव से पानी ने साइड में नया रास्ता बना लिया, जिससे सड़क टूट गई और भटियाणी का मुख्य मार्ग बंद हो गया।

पिछले साल विधायक मद से इस रपट पर पाइप लगाकर पुलिया बनाई गई थी, लेकिन घटिया कार्य के चलते पहली ही बारिश में पुलिया बह गई थी। उस समय भी ग्रामीणों को लंबे समय तक झड़वासा होकर आवाजाही करनी पड़ी थी।

इस बार भी तेज बारिश और ऊंची रपट पर प्रेशर बढ़ने से पानी ने साइड में कटाव कर नया रास्ता बना लिया, जिससे मार्ग फिर से बंद हो गया।

स्थिति गंभीर होने पर रविवार को नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार ममता यादव ने मौके पर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद तेला और समाजसेवी मुकेश चौधरी से चर्चा कर तुरंत ठेकेदार को बुलाकर मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो हर बारिश में यही समस्या दोहराई जाएगी।