भोले के जयकारों से गूंजेगा नसीराबाद, जागेश्वर महादेव की सवारी 29 जुलाई को

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा )जागेश्वर महादेव की भव्य सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी। यह शोभायात्रा शाम 4 बजे अनाज मंडी से रवाना होगी और सदर बाजार होते हुए पलसानिया रोड स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।

सवारी मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी और श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी। जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रात 8:15 बजे भव्य महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

दो वर्ष पूर्व शुरू हुई इस परंपरा के अंतर्गत यह तीसरी सवारी है। इससे पहले दो बार भव्य बारात भी निकाली जा चुकी है, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया था। इस बार भी नगर भ्रमण में भक्तों के उमड़ने की संभावना है।