समर्पण केयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क बॉडी चेकअप कैम्प

महेश प्रताप सिंह

कानपुर।दिनांक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को पनका सरायमीता कानपुर मे निशुल्क बॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन समर्पण केयर फाउंडेशन पनकी कानपुर नगर उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया। जिसमें अमन वैलनेस सेन्टर कानपुर की टीम द्वारा निशुल्क बॉडी फैट चेकअप के लिए विशेष सहयोग किया गया। क्योंकि मोटापा से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों की उत्पन्न होती है। आयोजनकर्ता अजय त्रिवेदी द्वारा सभी लोगों को शिविर में आने के लिए प्रेरित किया तथा अपना निशुल्क चेकअप कराया एवं अमन वैलनेस सेन्टर की टीम का धन्यवाद किया। संस्था के अध्यक्ष विनोद शुक्ला द्वारा निस्वार्थ सेवा करने के लिए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया और कहा कि अच्छे कार्य के लिए समाज में सुंदर और सराहनीय कार्य करते रहना चाहिए तथा लोगों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विकास मोर्चा सामाजिक संस्था के जिला अध्यक्ष अतुल तिवारी, जिला मंत्री आदित्य तिवारी ने इस जनहित कार्य में विशेष योगदान दिया। विकास मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा प्रदेश महामंत्री कौशलेंद्र पांडे नरेंद्र नागर सचिव क्षमा तिवारी कोषाध्यक्ष संजू शुक्ला जितेन्द्र श्रीवास्तव अरुण कुशवाहा धर्मेंद्र तिवारी अरुण कुशवाहा नरेंद्र नागर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।