Kanpur-साढ़ क्षेत्र मे रिंद नदी से जमकर हो रहा है अवैद्ध बालू खनन.......

साढ़-रिंद नदी का शीना छलनी कर रहे है अवैद्ध बालू माफिया

लोक भारती न्यूज ब्यूरो

:-साढ़ क्षेत्र के परौली से लेकर अकबरपुर बरुई तक चलता है बालू खनन......

भीतरगांव। जनपद कानपुर दक्षिण क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रिंद नदी से लगभग बारह माह अवैद्ध बालू खनन होता रहता है जिसमे साढ़ थाना क्षेत्र के लगभग पचासों बालू खनन कर्ता अपनी शुविधा अनुसार कभी दिन मे कभी रात मे बालू खनन करते रहते हैं पुलिस सेटिंग अच्छी हो जाने पर रात दिन लगातार खनन चलता रहता है साथ ही भट्ठों मे बालू की मांग पर भी डिपेंड रहता है इस समय बालू की मांग बढ़ जाने के चलते रात दिन मांग बढ़ गयी है है इस लिए इस समय रात दिन बालू खनन शुरू है जिसमे आज एक बालू खनन के ट्रैक्ट्रर का वीडियो वायरल हो रहा है।
साढ़ क्षेत्र में रिंद नदी में बालू खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किए जाने की खबरें स्थानीय स्तर पर चिंता का विषय बनी हुई हैं इस तरह की गति विधियाँ नदी के पारिस्थिती की तंत्र को गंभीर नुकसान पहुँचाती जा रहीं हैं और साथ ही भूजल स्तर को भी प्रभावित करती जा रहीं हैं साथ ही तट बंधों के लिए खतरा पैदा करती जा रहीं हैं इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा कदम उठाए जा चुके हैं परंतु चील के घर मे मांश की धरोहर वाले हाल बन जाने के चलते अधिकारियों को कुछ पता ही नहीं चलता और यहां साढ़ थाना से सेटिंग गेटिंग होकर रात दिन काम चल रहा है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की दम पर कुछ तो शासन-प्रसाशन की धमक के साथ पैसे देकर भी काम चला रहे है परंतु शायद इन जन प्रतिनिधियों को यह नही मालूम की इस तरह से हो रहे अवैध खनन से वातावरण मे कितना घातक प्रभाव पड़ेगा नदी कहां से कहां पहुंच जाएगी भीतरगांव क्षेत्र मे लगे दर्जनों ब्रिक फील्ड मे से एक भी से अगर बालू की रायल्टी मांगी जाए तो सायद एक भी बालू की ट्राली अथवा डम्फर की रायल्टी नही मिल पाएगी परंतु मै यह जरूर कह रहा हूं कि एक दिन पूरा का पूरा क्षेत्र रोएगा तब कोई सुधार भी नहीं हो पाएगा जब कि सिकायत दर्ज करने के तरीके बहुत ही आशान है परंतु लोग एक दूसरे की ओर देखते रहते हैं दबंगों और पुलिस की डर से कोई सिकायत करने को तैयार नहीं होता जब कि यदि आपके पास अवैध खनन से संबंधित विश्वसनीय जानकारी (जैसे स्थान, समय, वाहनों के नंबर, फोटो या वीडियो) है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों से संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं जिला प्रशासन अपर जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं।
बीते दो से तीन दिन से लगातार बारीगांव निवासी कमल दिवाकर व उसका छोटा भाई दोनो के लगभग आधा दर्जन ट्रैक्ट्रर बराबर बालू ठो रहे है एक ट्रैक्ट्रर का वीडियो बनाते समय एक क्षेत्रीय पत्रकार से कमल दिवाकर ने जम कर बत्तमीजी की साथ ही उसका चालक पत्रकार की बाईक को ट्रैक्ट्रर से रौदने के लिए गाड़ी बढ़ा दी थी परंतु पत्रकार की बुद्धि मत्ता के चलते वह और उसकी बाईक बच गयी परंतु कमल खनन माफिया ने मौके से ही फोन करते हुए सामने वाले किसी दबंग से सामने आने पर गाड़ी चढ़ा देने की अनुमति तक ले ली थी जिसके बाद पत्रकारों द्वारा इस सम्बंध मे क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह जी भोले (सांशद) व श्री अभिजीत सिंह जी सांगा जी (विधायक) से पूरी घटना बताई गयी जिसके बाद भी पूरा दिन रिंद नदी से अवैद्ध खनन चलता रहा सिकायत का कोई असर नजर नहीं आया जब कि वहीं इस सम्बंध मे साढ़ एस ओ अवनीश सिंह से बात करने की कोसिश की गयी तो उन्होने इस सम्बंध मे कोई भी जानकारी होने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया इस सम्बंध मे खनन इंस्पेक्टर कानपुर नगर पारस नाथ यादव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो नम्बर स्विच आफ जाता रहा।।