तुलसी जन्म भूमि राजापुर धाम हुआ तुलसी भक्तिमय राम धुन से गूंजा तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम, भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

तुलसी जन्मोत्सव के पांचवे दिवस तुलसी भक्तो का उमड़ा भारी जनसैलाबपरम पूज्य गुरुदेव भगवान श्री रामदास महाराज जी के असीम अनुकंपा से व सानिध्य एवं दिशा निर्देशानुसार श्रीमद् रामचरितमानस के रचयिता विश्व विख्यात विश्व कवि संत शिरोमणि पूज्य गोस्वामी तुलसीदास महाराज जी की जन्मभूमि राजापुर धाम में चल रहे 10 दिवसीय जन्मोत्सव महाआयोजन में हो रहे नवाह्न पारायण पाठ में तुलसी भक्तों की नित्य प्रतिदिन भारी भीड़ पहुंच रही है।528 वीं तुलसी जन्म जयंती महोत्सव 22 जुलाई 2025 दिन मंगलवार ( श्रावण कृष्ण त्रयोदशी) से प्रारंभ है और यह जन्मोत्सव कार्यक्रम 31जुलाई 2025,दिन गुरुवार (श्रावण शुक्ल सप्तमी) तक यह महाआयोजन अनवरत चलता रहेगा ।तुलसी जन्मोत्सव में दूर दराज से आने वाले तुलसी भक्तों का दर्शनार्थियों का तीर्थ यात्रियों का क्षेत्र व जनपद के जनमानस का तांता लगा हुआ है तुलसी जन्म स्थली राजापुर धाम के एक एक कोने को दुल्हन की तरह सजाया गया है जगह-जगह पर पुष्पों का सुंदर स्वागत द्वार व नगर के प्रमुख मार्गो में भी व्यापारियों भाईयो के द्वारा जगह-जगह पर सुंदर रंग बिरंगे कपड़ो से स्वागत द्वार बनाए गए हैं राजापुर नगर वासी अपने घरों में अपने रामबोला की सुंदर मनोहर छायाचित्र और तुलसी बाबा की चौपाइयों के लिखे फ्लेक्स बैनर संपूर्ण नगर में जगह जगह लगाए हैंसंपूर्ण नगर वासी बहुत ही हर्ष और उत्साह से भरे हुए हैं और अपने रामबोला की जन्म जयंती को महा आयोजन को भव्य दिव्य और विशाल आयोजन के रूप में खूब आनंदित हो कर मना रहे हैं।