थाना जटहां बाजार पुलिस ने हत्या का खुलासा घटना में सम्मिलित बाप व बेटा गिरफ्तार

कुशीनगर थाना जटहां बाजार क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनहा पड़रही में एक युवती मिनता पुत्री रमाशंकर कुशवाहा, उम्र करीब 19 वर्ष का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में मिला था। इस संदर्भ में थाना जटहां बाजार पर मु0अ0सं0 128/2025 धारा 103(1), 238(ए),115(2),351(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर डा0 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 12.07.2025 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हेतु घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर उ0नि0 देवव्रत यादव थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 जयप्रकाश यादव थाना जटहाँ बाजार का0 विनय कुमार यादव थाना जटहाँ बाजार कां0 विश्वजीत राय थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर