हरदोई के सवरदहा गांव में एक रात छह घरों में सेंधमारी, चोरों ने खाया खोया, फेंके अचार और कपड़े, गांव में दहशत

हरदोई। हरियावां थाना क्षेत्र के सवरदहा गांव में बीती रात चोरों ने एक साथ छह घरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है, जब अधिकतर ग्रामीण धान की रोपाई के बाद थकान के चलते गहरी नींद में सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने एक-एक कर छह घरों में सेंध लगाई और घरों का सामान खंगाल डाला।

चोरी की वारदात से ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि एक घर में चोरों ने फ्रिज में रखा खोया खा लिया, जबकि कुछ घरों से कोई कीमती सामान न मिलने पर अचार और कपड़े तक फेंक दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से पहले कुछ संदिग्ध युवक खेत में बैठकर बियर पीते देखे गए थे।

सुबह एक घर में सो रही लड़की को हलचल महसूस हुई, जिसके बाद उसके शोर मचाने पर चोर भाग निकले। सुबह ग्रामीणों ने जब घरों में सामान बिखरा देखा तो पूरे गांव में दहशत फैल गई।

सुबह छह बजे डायल 112 पर सूचना देने के बाद थाना हरियावां प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। इधर, गांव में डर का माहौल है और ग्रामीण अब रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।