Chandauli News:चकिया में युगांधर सेवा समिति की ओर से किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन,26 रक्त वीरों ने खून देकर मानवता का दिया परिचय 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।नगर सामाजिक संस्था युगांधार सेवा समिति द्वारा सोमवार को नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर किया। शिविर में कुल 26 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा सेवा कार्य है। एक - एक यूनिट रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है। युगांधार सेवा समिति द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है और युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस पुनीत कार्य से जुड़ें। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को आगे ले जाने वाले ऐसे प्रयासों की आज सख्त जरूरत है। जब युवा वर्ग इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है, तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। संस्था के अध्यक्ष संदीप मोदनवाल ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि हर वर्ष अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए आगे आएं। रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, यही हमारा संकल्प है। समिति आगे भी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

शिविर में कैलाश प्रसाद जायसवाल, अध्यक्ष संदीप मोदनवाल, प्रियांशु जायसवाल, डॉ. एस.डी. केसरी, अंकित मद्धेशिया, सभासद ज्योति गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, सत्यम जयसवाल, आर्यन त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, शेखर तिवारी, रंजीत सिंह, कुलदेव मिश्रा, राजकिशोर गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सतवंत, शुभम गुप्ता सहित कुल 26 शक्तवीर शामिल रहे। चंदौली से आई ब्लड बैंक टीम की देखरेख में रक्त संग्रहण कार्य संपन्न हुआ। टीम का नेतृत्व डॉ. दिनेश सिंह व संध्या ने किया।