हिम्मतपुर में खेत से मिला युवक का कंकाल, ग्रामीणों में आक्रोश

हिम्मतपुर गांव की घटना, लापता युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप

फिरोजाबाद (पचोखरा)। थाना पचोखरा क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के एक खेत में शनिवार सुबह 24 वर्षीय युवक का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक बीते आठ दिनों से लापता था। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी की कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

घटना की सूचना मिलते ही पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता, तब तक शव नहीं उठाने दिया जाएगा।

सीओ टूंडला ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों ने पचोखरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और पुलिस-प्रशासन की टीम हालात को काबू में करने में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जल्द ही मौके पर पहुंच सकते हैं।
रिपोर्टर: बबलू फरमान, फिरोजाबाद