खेत में मिला 24 वर्षीय युवक का कंकाल, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में रविवार को एक खेत में 24 वर्षीय युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल के पास से युवक के कपड़े और मोबाइल भी बरामद हुए हैं। मृतक की पहचान गांव निवासी युवक के रूप में हुई है, जो पिछले सात दिनों से लापता था।

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने युवक की गुमशुदगी की कई बार थाने में सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए दरोगा पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। उन्होंने संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ टूंडला, पचोखरा, टूंडला और नारखी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।