टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

फिरोजाबाद।जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव उर्मुरा के पास स्थित एक टायर फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री से उठता काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। आग की लपटें पांच किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई दे रही थीं।

सूचना मिलते ही शिकोहाबाद समेत आसपास के थानों की पुलिस और दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फैक्ट्री में टायर और रबर का भारी स्टॉक होने की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। प्रशासन ने एहतियातन फैक्ट्री के आसपास लोगों की आवाजाही रोक दी है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद ही किया जा सकेगा।