काम से लौट रहे मिस्त्री की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

नारखी, फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम खेरिया कला में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मानसिंह (45 वर्ष) पुत्र मेहताब सिंह का शव गांव के बाहर पड़ा देखा। मानसिंह राज मिस्त्री का काम करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसिंह अपने ही गांव के युवक सर्वेस कुमार के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर यात्रा कर रहा था। ट्रैक्टर के गांव के पास पहुँचते ही अचानक मानसिंह ट्रैक्टर से गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि युवक के ट्रैक्टर से गिर कर मृत हालत में मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।फिलहाल किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

फिरोजाबाद से बबलू फरमान की रिपोर्ट।