शादी समारोह में गया युवक घायल अवस्था में मिला गेहूं के खेत में, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

कासगंज । ढोलना के गांव महावर से शादी समारोह में जाने की कहकर घर से निकला देवेश (18) पुत्र जगदीश निवासी महावर बाइक सहित गंभीर अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं।
नगला ढक में बुधवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे गेहूं के खेत में एक बाइक की लाइट को देखकर जब राहगीर मौके पर पहुंचे तो घायल अवस्था में युवक को देखा। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी होने पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी। उसकी मौत की जानकारी होते ही उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन उसके हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।
इंस्पेक्टर क्राइम हरविलास ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।