रायबरेली: चौहान गुट व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं करेगा बर्दाश्त : जी सी सिंह चौहान 

रायबरेली चौहान गुट व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं करेगा बर्दाश्त : जी सी सिंह चौहान

चौहान गुट ने थाना नसीराबाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर डीएम, एसपी को ज्ञापन देकर जल्द कार्यवाही की करी मांग

रायबरेली, 06 मई 2025

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ


रायबरेली पारियों के हक की आवाज बुलंद करने वाले ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने मंगलवार को अपने सैकड़ों पदाधिकारी और व्यापारी के साथ थाना नसीराबाद पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा मामला थाना नसीराबाद के मजरे मखदुमपुर के ग्राम पूरे गौतमन का है जहां पर एक गरीब व्यापारी जो ग्रामीण क्षेत्र में छोटी से बैंड पार्टी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, जिसके साथ पहले तो मारपीट की गई और बाद में उसकी एफआईआर भी मेरे हस्तक्षेप के बाद बीते 25 अप्रैल को दर्ज हुई। उसके बाद अभी तक नामजद आरोपियों को थाना नसीराबाद पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिसकी वजह से पीड़ित को धमकी दी जा रही, दबाव बनाया जा रहा और वो काफी डरा सहमा हुआ है। अगर पीड़ित या इसके परिवार के साथ कोई घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा। इन्हीं सब बातों को लेकर आज हमने डीएम और एसपी से मिलकर उनको पूरे मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। जिस पर जल्द कार्यवाही किए जाने का आश्वासन मिला है। अगर एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होती है तो ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट अपने पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ सीओ कार्यालय और थाना नसीराबाद का घेराव करेगा। इसके साथ ही इस बीच पीड़ित या उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ प्रदेश महामंत्री सरदार अवतार सिंह मोंगा, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह, प्रदेश सचिव संदीप पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला महिला महामंत्री ताहिरा बेगम, जिला महिला संगठन मंत्री सरवरी बेगम, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, बालापुर अध्यक्ष भगवानदीन, मालिन का पुरवा अध्यक्ष सूर्यबक्स मौर्य, कृष्ण कुमार, हरिओम सोनकर, शैलेन्द्र सिंह अग्निहोत्री जिला संरक्षक, अब्दुल कलाम, आदित्य, नीतीश और सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।