कथा के छठवें दिन कथा व्यास ने किया भगवान की गोवर्धन लीलाओं का वर्णन

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र के कुंभी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी ने भक्तों को कथा अमृत का रसपान कराते हुए भगवान नारायण की गोवर्धन लीलाओं का वर्णन किया, उन्होंने बताया कि भगवान ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्रदेव के प्रकोप से अपने भक्तों को मुक्ति दिलाई। विदित हो कि विगत 1 मई से 7 मई तक श्रीकष्ट हरी धाम से पधारे कथा व्यास पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी के द्वारा भक्तों को भगवान की कथा अमृत का रसपान कराया गया, श्रीमद् भागवत कथा को कथा व्यास पण्डित कृष्ण कुमार द्विवेदी के साथ आचार्य कमल किशोर शुक्ला, शैलेश मिश्रा व सुरेश शास्त्री द्वारा संगीतमई रूप से प्रस्तुत करने में सहयोग किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान शिव कुमारी तथा भक्तगण टीनू चंद्रा, निधि श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, राजलक्ष्मी, बाबू लाल, वीरेन्द्र सिंह, अयोध्या प्रसाद, राम शरण यादव आदि भक्तगण उपस्थित रहे।