अनियंत्रित ट्रक ने दो मासूम भाई-बहनों को रोंदा, परिजनों का फूटा गुस्सा लखनऊ प्रयागराज मार्ग किया जाम

अनियंत्रित ट्रक ने दो मासूम भाई-बहनों को रोंदा, परिजनों का फूटा गुस्सा लखनऊ प्रयागराज मार्ग किया जाम

रिपोर्टर-सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

रायबरेली लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में रविवार को रात तक़रीबन 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नाबालिक सगे भाई-बहन की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब 13 वर्षीय सुमित और 12 वर्षीय लक्ष्मी शौच के लिए सड़क किनारे गए थे। तभी रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर पुलिस क़े हवाले किया। लेकिन इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई ।
मृतक बच्चे अपने ननिहाल में रहते थे। घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के सीओ प्रदीप कुमार, सदर तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत करने और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
सीओ प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि यह एक दुखद सड़क दुर्घटना थी, जिसमें दो बच्चों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।