चांदपुर में दिनदहाड़े चोरी: दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार लेकर फरार हुआ युवक

बिजनौर (तारिक़ शैख़)

जनपद के चांदपुर नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मोबाइल शॉप पर ग्राहक बनकर आए युवक ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर करीब 50 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया। यह सनसनीखेज घटना अंबेडकर चौक स्थित पुलिस चौकी के सामने हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित दुकानदार सुहेल, निवासी मोहल्ला कटकुई, चांदपुर ने बताया कि युवक रिचार्ज कराने के बहाने दुकान पर आया था। जैसे ही उसने गल्ला खोला, आरोपी ने अचानक मिर्ची पाउडर उसके चेहरे पर फेंका और पैसे निकालकर फरार हो गया। सुहेल ने किसी तरह शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था।

सूचना मिलते ही कोतवाली चांदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।

चांदपुर सीओ भारत कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250430_195745_506.sdocx-->