बिजनौर। सभी आतिशबाजी लाइसेंस धारको के विस्फोटक पटाखे गोदामों को अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत चैक किया गया

बिजनौर। अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा के अंतर्गत 03 अक्टूबर से एवं पुलिस अधीक्षक बिजनौर के आदेशानुसार एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, नजीबाबाद बिजनौर द्वारा तहसील क्षेत्रांतर्गत पटाखा विस्फोटक सामग्री भंडारण करने वाले, पटाखा बनाने वाले, पटाखा विस्फोटक के आवागमन एवं पटाका दुकानों पर सावधानी बरतने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी आतिशबाजी लाइसेंस धारको के विस्फोटक पटाखे गोदामों को अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत चैक किया गया। मौक़े पर उपस्थित कर्मचारियों को अग्निसुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आग से बचाव हेतु जागरूकता कर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को चेक कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

जिसका विवरण निम्नवत है

1.मदनलाल ट्रेंडिंग कंपनी, नगीना रोड बिजनौर।

2.नूर ट्रेड्स, चांदपुर रोड बिजनौर।

3.शशि सेठी पत्नी स्व श्री नरेंद्र कुमार सेठी शिवांश एंटर प्राइसेज विक्रय कर्ता बिजोरी रोड नजीबाबाद।

4.शशि सेठी पत्नी स्व श्री नरेंद्र कुमार सेठी स्टोर विजौरी रोड नजीबाबाद।