आग की घटनाएं और नुकसान रोकेंगे अग्नि सचेतक

आग की घटनाएं और नुकसान रोकेंगे अग्नि सचेतक

बिजनौर। जनपद स्तर पर विभिन्न ब्लॉकों में अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत अग्नि सचेतकों की तैनाती किए जाने के लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें आज से सात दिवसीय साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

ऐसे युवा जिन्होंने अग्निशमन तथा आपात सेवा में अग्नि सचेतक व फायर वॉलंटियर के रूप में रजिस्टर्ड रह कर दो वर्षों तक लगातार सेवा दी गई हो। उन्हें सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करते हुए नजदीकी अग्निशमन केंद्रों पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से जिले के प्रत्येक अग्निशमन केंद्र पर प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जा रहे है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अग्नि सचेतकों को एक प्रमाण पत्र जनपद स्तर से प्रदान किया जाएगा। इसके लिए बिजनौर ,चांदपुर ,धामपुर ,नजीबाबाद, नगीना, में प्रशिक्षण केंद्र पर दिया जा रहा है