बिजनौर 07 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है

बिजनौर। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा सेवा के आदेश से बिजनौर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में जनपद के समस्त अग्निशमन केंद्रों पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारियो द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर बनाये गये अग्निसचेतक फायर वालंटियर को निर्धारित पाठयक्रम के अनुसार 07 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी को अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने पर की जाने वाली कार्यवाही के विषय में विस्तृत जानकारी, मौक़े पर प्रयोग किये जाने वाले अग्निशमन उपकरणो(अलग-अलग प्रकार की ब्राँच, फायर एक्टिब्यूसर) आदि के संचालन की जानकारी दी गयी। अग्निशमन वाहनों द्वारा आग का बुझाना, आधुनिक अग्निशमन मोटर बाइक बुलेट द्वारा आग का बुझाना, आदि जानकारी दी गयी। जनपद की औद्योगिक इकाई में उपस्थित कर्मचारियों को वेटराइजर, डाउनकमर एवं लैंडिंग वाल्व, आदि की जानकारी तथा बी ए सूट/प्रोक्सीमिटी सूट पहनाकर अग्निशमन कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।