बिजनौर में निर्माणाधीन हाईवे ब्रिज गिरा, हादसे में कोई हताहत नहीं, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

बिजनौर: उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग NH-709AD पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब निर्माणाधीन एक लंबा ब्रिज अचानक ध्वस्त हो गया। यह ब्रिज कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित है और इसकी लंबाई लगभग 740 मीटर बताई जा रही है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह हादसा निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

NH-709AD पानीपत (हरियाणा) से शुरू होकर शामली, मुज़फ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर और नागिना होते हुए उत्तराखंड की सीमा तक जाता है। यह मार्ग उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था और यातायात प्रणाली का एक प्रमुख हिस्सा है। निर्माणाधीन ब्रिज इसी हाईवे पर बनाया जा रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस, जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जिससे यह हादसा हुआ।

यह घटना न केवल भविष्य की परियोजनाओं को लेकर चिंता बढ़ाती है, बल्कि हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250429_230855_009.sdocx-->