हल्दौर हत्याकांड: मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी दबोचे, घटनाओं की पूरी टाइमलाइन

हल्दौर (बिजनौर)।
पिता-माता की हत्या से बेटी पूनम का टूटा परिवार, पुलिस की मेहनत से अब खुली वारदात की पूरी परत। हल्दौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्या व चोरी के तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है। पेश है घटनाओं का पूरा सिलसिला:


---

घटना क्रम (Timeline)

06 अक्टूबर 2024

ग्राम रहेड़ी (थाना भोपा, मुजफ्फरनगर) निवासी पूनम ने हल्दौर थाने में तहरीर दी।

आरोप: उसके पिता सोमपाल और मां बेबी को राजवीर उर्फ चंद्रभान बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठाकर ले गया।

थाना हल्दौर में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ (मुअसं 288/24 धारा 140(1) बीएनएस)।

---

09 अक्टूबर 2024

थाना नहटौर क्षेत्र के गंगन नदी से दो अज्ञात शव बरामद हुए।

पूनम ने शवों की पहचान अपने माता-पिता सोमपाल और बेबी के रूप में की।

जांच में हत्या का मामला सामने आया। हत्या का कारण दो लाख रुपये की सुपारी व चोरी के धन का विवाद पाया गया।

---

पूर्व की कार्रवाई

मुख्य आरोपी राजवीर उर्फ चंद्रभान और उसकी पत्नी नीमा को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी।

---

27/28 अप्रैल 2025 की रात

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या-चोरी में वांछित तीन बदमाश लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक (UP-14-DA-3138) पर अम्हेड़ा से हल्दौर की ओर आ रहे हैं।

पुलिस ने अम्हेड़ा रोड पर चेकिंग शुरू की।

---

पुलिस मुठभेड़

रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की।

एक बदमाश (जीवा) के दाहिने पैर में गोली लगी।

तीनों बदमाश गिरफ्तार किए गए।

---

गिरफ्तार अभियुक्त

जीवा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी बल्ला शेरपुर, थाना नहटौर (घायल)

सोनू पुत्र सुनील, निवासी भोपूर, थाना भोजपुर, मेरठ

दीपक पुत्र शकील, निवासी बमनखेड़ी, थाना हसनपुर, अमरोहा

---

बरामदगी

दो अवैध तमंचे (315 बोर)

चार जिंदा कारतूस व दो खोखे

सात जोड़ी पायल, एक जोड़ी झुमके, एक ओम पेंडेंट, एक जोड़ी कुंडल

दस हजार रुपये नकद

चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP-14-DA-3138)

---

पूछताछ में बड़ा खुलासा

जीवा ने कबूला कि वह अपने साले राजवीर के साथ मिलकर चोरी और हत्या में शामिल था।

सोमपाल ने दो लाख रुपये लेकर राजवीर से हत्या का सौदा किया था, पर वादा तोड़ा, जिससे नाराज होकर हत्या की गई।

चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर भी विवाद हुआ था।

---

अपराधियों का इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त पहले से हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमों में वांछित थे।

थाना हल्दौर, दिपलखा (हापुड़) व अन्य स्थानों पर अभियोग दर्ज हैं।

---

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैसल (थाना हल्दौर)

निरीक्षक सदचन मलिक (प्रभारी स्वॉट टीम, बिजनौर)

उपनिरीक्षक विकास कुमार (प्रभारी सर्विलांस सेल, बिजनौर)

तथा अन्य 22 पुलिसकर्मी शामिल रहे।