आरएसएस प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार जी (मार्गदर्शक जेबीएम) द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान से जयमल भंडाल को किया गया सम्मानित

चंडीगढ़ (सुनील कुमार)

ईश्वर के सेवक जयमल भंडाल जी को जय भारत मंच के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार जी (मार्गदर्शक जेबीएम) द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान से रामानूजन कॉलेज न्यू दिल्ली में 20 अप्रैल 2024 को सम्मानित किया गया है। यह बहुत गर्व की बात है कि जय भारत मंच ने इस अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ समाजसेवी पद के लिए चुना है और आने वाले समय में हम अपने समाज को और भी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेंगे ताकि हम सब मिलकर अपने समाज के कल्याण के लिए काम कर सकें इस मौके रतिया हरियाणा क्षेत्र के प्रसिद्ध पंजाबी गायक व संगीत अध्यापक व यूके म्यूजिक रिकॉर्ड म्यूजिक कंपनी के मैनेजर जग्गी खान चूल्डिया भी मौजूद रहे यूके म्यूजिक रिकॉर्ड कंपनी के गीतकार सेवक सैंडल जी लकी भंडाल जी हरि भंडाल जी वीडियो डायरेक्ट हरप्रीत सिंह जी यूके म्यूजिक रिकॉर्ड की फीमेल मैनेजर मैडम प्रीत कौर शामिल रहे।