विश्व मलेरिया दिवस पर ली शपथ

अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़ रायबरेली। 25 अप्रैल 2025 विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के डॉक्टर एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से मलेरिया रोग से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु शपथ ली, स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि- "हम अपने घर के आसपास कूड़ा व पानी जमा नहीं होने देंगे, अपने गली मोहल्ले को साफ रखने में सहयोग करेंगे, मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी वहां के कपड़े पहनेंगे, और सोते समय क्वायल, ऑल आउट मच्छररोधी क्रीम या मच्छरदानी का उपयोग करेंगे हर रविवार घर या घर के आसपास मच्छर के प्रजनन स्रोतों को नष्ट करेंगे यदि कोई व्यक्ति हमारी जानकारी में बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत मलेरिया जांच हेतु सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे, अपने घर या आसपास मलेरिया रोगी पाए जाने पर मरीज को मलेरिया की पूरी दवा खाने हेतु सलाह देंगे, हम सब मिलकर मलेरिया रोग को हराएंगे"। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर प्रेमशरण, एच ओ जयराम यादव, डॉक्टर सौरभ सिंह, अनुराग त्रिपाठी, फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला, विमला देवी, सौरभ श्रीवास्तव आदि सभी सीएससी स्टाफ उपस्थित रहा।