मंदिर के स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन।

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। नगर पंचायत के सिंहपुर वार्ड में स्थित शीतला माता मंदिर पर 10 अप्रैल गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पण्डित ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शीतला माता मंदिर की स्थापना विक्रम संवत् 2060 ई0 दिनांक 10 अप्रैल 2003 को की गई थी। मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मन्दिर के संस्थापक एवं ग्रामवासी भक्तगणों के सहयोग से स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व बुधवार 9 अप्रैल को अखण्ड श्रीराम चरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया, दूसरे दिन 10 अप्रैल गुरुवार को राम चरित मानस पाठ समापन के पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों व आए हुए सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुरली मोहन सिंह, गोकुल प्रसाद, रमेश चतुर्वेदी, सत्यवादी चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह, सभासद कृपा शंकर सिंह, सुरेश चतुर्वेदी, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद शिवम् सिंह, रूबी सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव, भानु प्रकाश श्रीवास्तव ज्ञान सिंह, उमेश कुमार आदि भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।