स्वयं सेवकों ने किया पथ संचलन, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। गुरुवार को नगर पंचायत शिवगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया। पथ संचलन से पूर्व खण्ड शिवगढ़ के सैकड़ों स्वयं सेवकों ने बस स्टॉप शिवगढ़ के मैदान में एकत्र होकर संघ प्रार्थना की, राष्ट्र गीत गाए और देश भक्ती के नारे लगाते हुए भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, वीर शिवा जी व महाराणा प्रताप इत्यादि महापुरुषों को याद किया। पथ संचलन का आयोजन सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया, और सह जिला कार्यवाह गयेंदु ने उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित किया, सह जिला कार्यवाह गयेंदु ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संपूर्ण हिंदुओं का सबसे बड़ा व सबसे शक्तिशाली संगठन है जो सिर्फ़ और सिर्फ़ देश के उत्थान हेतु कार्य करता है, उन्होंने कहा कि आर एस एस की स्थापना सन 1925 में हुई थी और यह संगठन अब अपनी जन्म शताब्दी मना रहा है, सह जिला कार्यवाह गयेंदु ने कहा कि जहां तमाम नकारात्मक ताकतें हिन्दू, हिंदुत्व एवं हमारे सनातन को जाति वाद, परिवार वाद इत्यादि में तोड़ कर कमजोर करने में लगी हुईं हैं वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समग्र हिन्दू जाति को एक कर, एक शक्तिशाली भारत का निर्माण करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। गयेंदु ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कथा कि अब हमारे देश की मुद्रा पर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया नहीं अपितु सिर्फ़ भारतीय रिज़र्व बैंक अंकित हो इस ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया है। सह जिला कार्यवाह के संबोधन के पश्चात् नगर पंचायत में पथ संचलन किया गया जिसे बस स्टॉप शिवगढ़ से प्रारम्भ कर शिवगढ़ बाज़ार व माधव खेड़ा से भ्रमण करा कर भवानीगढ़ तक ले जाकर वापस बस स्टॉप शिवगढ़ पर विराम किया गया, जिसमें सैकड़ों स्वयं सेवकों ने अपने निर्धारित वेश में दण्ड व टोपी के साथ अत्यंत अनुशासित रूप से भगवा ध्वज की अगुवाई में मार्च निकाला, जिसका जगह जगह, देश प्रेमियों, माताओं व बहनों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस अवसर पर खण्ड संचालक अमरसिंह, खण्ड कार्यवाह विनय, रामेश्वर सिंह, कुंवर हनुमंत प्रताप, भाजपा शिवगढ़ मंडल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी, वीरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, विकास पाठक, संतोष श्रीवास्तव, लवलेश शुक्ला, अमन त्रिवेदी, बद्री प्रसाद, एडवोकेट अंकुर सिंह, विपिन सिंह, जी बी सिंह, प्राचार्य शिवपाल यादव, प्रदीप त्रिवेदी, शरद सिंह, रामजी, राम शरण यादव आदि व सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्थित रहे।