सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ  

आलापुर (अम्बेडकरनगर) | तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत ग्राम बालीपुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रमेशचन्द्र तिवारी द्वारा किया गया है जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। मालूम हो सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन सरयू तट से कलश में जल लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए जिसमे पुरुषों के साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक रमेशचन्द्र तिवारी ने बताया कि कुल पुरोहित संतोष शुक्ला एवं कुल गुरु लक्ष्मीकांत द्विवेदी के मार्गदर्शन में कथा वाचक आचार्य राकेश मिश्रा एवं सहायक आचार्य जयदेव मिश्रा ठाकुर प्रसाद मिश्रा द्वारा प्रतिदिन भक्त श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। आज से शुरू होकर श्रीमद भागवत कथा का समापन 30 अप्रैल को भंडारे के साथ पूर्ण होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ इन्द्र कुमार त्रिपाठी, शीतला प्रसाद तिवारी, अशोक तिवारी,दिवाकर तिवारी, राकेश तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, अभय तिवारी, सूर्यांश तिवारी, देवांश तिवारी, आदि लोगों के साथ सैकड़ो लोग कलश यात्रा में शामिल हुए।