कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांवों में सैकड़ो एकड़ नरई आग लगने से हुई राख।

पीलीभीत। गुरुवार दोपहर को कलीनगर तहसील क्षेत्र के नयूरिया, मल्लपुर, करलिया, गांव में नरई में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। हवा चलने आग काफी दायरे में फैल गई। आग की लपटें देख ग्रामीण एकत्र हुए और कृषि संसाधनों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार करीब सैकड़ो एकड़ नरई जल गई। भूसा बना रही एक रीपर की ट्राली में भी आग लग गई। गनीमत रही कि आग आबादी क्षेत्र की ओर नहीं पहुंच सकी। आग की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।