पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर/बीसलपुर द्वारा शांति एवं कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत पीलीभीत नगर में पैदल गश्त एवं फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर/बीसलपुर द्वारा शांति एवं कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत पीलीभीत नगर में पैदल गश्त एवं फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया महोदय,क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी एवं क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दहिया के द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पहलगांव में हुई आतंकवादी घटना के चलते आमजन मानस में उत्पन्न रोष को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना सुनगढ़ी व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में पैदल गश्त एवं फ्लैग मार्च किया गया है। अधिकारियों के द्वारा संवेदनशीलता को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों,मिश्रित आबादी वाले एवं संवेदनशील क्षेत्रों में QRT/ PAC बल की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए है।इसके अतिरिक्त, आमजन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने हेतु यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व अतिक्रमण हटाने के लिए तथा पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व थाना सुनगढ़ी को आवश्यक निर्देश दिए गए है।अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की गई कि वे शांति बनाए रखें तथा किसी भी अप्रिय स्थिति या घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष थाना कोतवाली,थाना सुनगढ़ी, थाना गजरौला,थाना बीसलपुर,महिला थाना, थाना जहानाबाद,थाना अमरिया,112 पुलिस, पीएसी,क्यूआरटी एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा है।