पीलीभीत में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से पुष्प इंस्टिट्यूट में छात्र/छात्राओं को किया गया जागरुक। महत्वपूर्ण नंबर

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से पुष्प इंस्टिट्यूट में छात्र/छात्राओं को किया गया जागरुक।
महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में दी जानकारी।

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री नताशा गोयल एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री गायत्री यादव के द्वारा पुष्प इंस्टिट्यूट,थाना कोतवाली पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को महिला शक्ति केंद्र एवं साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया है साथ ही महिला थाना पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090,181,सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1076 एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गई है।कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री नताशा गोयल के द्वारा महिला शक्ति केंद्र की भूमिका,महिला सुरक्षा एवं अधिकारों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है साथ ही छात्र/छात्राओं को डिजिटल फ्रॉड एवं साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए है एवं युवाओं को तकनीकी माध्यमों से होने वाले अपराधों से सतर्क रहने तथा सुरक्षार्थ हेतु उपलब्ध संसाधनों/हेल्पलाइन नम्बर/महत्वपूर्ण वेबसाइट आदि से भली-भांति अवगत कराया गया है।