प्रशिक्षु आईपीएस/सीओ सदर नताशा गोयल के द्वारा कोतवाली जहानाबाद में बैठक में उपस्थित नागरिकों को किया गया संबोधित। अग्रिम 3 दिन जुलूस या रैली निकालने पर कड़ी कार्रवाई होगी/नताशा गोयल 

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

प्रशिक्षु आईपीएस/सीओ सदर नताशा गोयल के द्वारा कोतवाली जहानाबाद में बैठक में उपस्थित नागरिकों को किया गया संबोधित।

अग्रिम 3 दिन जुलूस या रैली निकालने पर कड़ी कार्रवाई होगी/नताशा गोयल

प्रशिक्षु आईपीएस/ सीओ सदर नताशा गोयल के द्वारा कोतवाली जहानाबाद में हिंदू मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार और प्रतिष्ठित ग्राम प्रधानों एवं नागरिकों के साथ अति आवश्यक बैठक की।बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित सभी लोगों से पुलिस अधिकारी नताशा गोयल के द्वारा बातचीत कर संबोधित करते हुए कहा गया है आप सभी लोग अपने- अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दे, जिस समय पर अप्रिय घटना घटित करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई हो सके।इस दौरान मिशन शक्ति 5.0 पर भी विशेष ध्यान दिया गया है,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, आसामाजिक तत्वों के द्वारा बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के अलावा लॉयन ऑर्डर से खिलवाड़ करने वाले तत्व के बारे में भी जानकारी देने की अपील की गई है।साइबर क्राइम,डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से समझाते हुए प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल के द्वारा अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी अपने किसी भी रिश्तेदार और अन्य किसी व्यक्ति को भी न देने की अपील की गई है।शुक्रवार, शनिवार,रविवार इन तीन दिनों में किसी भी प्रकार के जुलूस या रैली निकालने पर प्रशासन के द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। अगर इस तरह का कोई भी जुलूस या रैली निकाली जाती है तो प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ममता, तहसीलदार सदर अर्ची गुप्ता, कोतवाल जहानाबाद प्रदीप बिश्नोई,कस्बा इंचार्ज,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एजाज अहमद के अलावा कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के सभी सम्मानित प्रधानगण क्षेत्रवासी उपस्थित रहे हैं।