प्रेमविवाह के बाद पत्नी को जबरन ले जाने का आरोप, युवक ने थाने में दी तहरीर

स्योहारा (बिजनौर)।

ग्राम सबदलपुर निवासी मोहम्मद अनस ने अपनी पत्नी तबस्सुम को जबरन ले जाने का आरोप लगाते हुए स्योहारा थाने में तहरीर दी है। युवक का कहना है कि उसका प्रेम प्रसंग तबस्सुम से था और दोनों बालिग हैं। उन्होंने 17 अप्रैल को सामाजिक लोगों की मौजूदगी में निकाह किया था।

अनस का आरोप है कि 23 अप्रैल की दोपहर लगभग 1:30 बजे तबस्सुम के परिजन और कुछ अज्ञात लोग हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुंचे और उसकी पत्नी को मारपीट कर जबरन कार में बैठाकर ले गए। आरोप है कि वे लोग लाठी-डंडों और तमंचों से धमका रहे थे, जिससे किसी अनहोनी की आशंका है।

अनस ने पुलिस से पत्नी को सकुशल बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।