पंचवटी मंडप में बंधा चीन और भारत का प्रेम-सूत्र, सियाओ और अभिषेक ने लिए सात फेरे

जनपद बिजनौर के चांदपुर कस्बे में सोमवार रात एक अनोखी शादी देखने को मिली, जब चीन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सियाओ और मोरना गांव निवासी अभिषेक राजपूत ने हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह कर दुनिया को प्रेम की नई परिभाषा दी। दोनों पहले ही चीन में कोर्ट मैरिज कर चुके थे, लेकिन पारंपरिक शादी की अभिलाषा उन्हें चांदपुर तक खींच लाई।

सियाओ ताइयुआन शहर (चीन) की मूल निवासी हैं और अंगोला स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं अभिषेक भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पांच साल पहले चीन में कार्यरत रहते हुए सियाओ से मिले थे। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और अब यह विवाह के पवित्र बंधन में तब्दील हो गया।

पंचवटी बैंक्वेट हॉल में जब सियाओ ने भारतीय परिधान में विवाह मंडप में प्रवेश किया, तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वैदिक मंत्रों की गूंज और अग्नि के सात फेरे लेकर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का वचन लिया।

अभिषेक के अनुसार, सियाओ शादी के लिए अकेली दिल्ली पहुंचीं थीं, जहां से वे उन्हें लेकर आए। उनके माता-पिता वीज़ा न मिलने की वजह से शादी में शरीक नहीं हो सके। विवाह पश्चात गांव मोरना में भी सियाओ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250423_160123_386.sdocx-->