पोस्ट कहरवान की ओर से अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नागरिक सुरक्षा बरेली उप नियंत्रक राकेश मिश्र के आदेश के अनुपालन में चलाए जा रहे अग्निशमन कार्यक्रम के अंतर्गत आज पोस्ट कहरवान के पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी के द्वारा साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज बरेली में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बाबासाहेब के चित्र पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुड्डी पाल एवं नागरिक सुरक्षा कर के समस्त पदाधिकारी एवं वार्डेनों द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात स्टाफ ऑफिसर फायर रिजर्व श्री मोनू पांडे एवं स्टाफ ऑफिसर कैजुअल्टी श्री जफर इकबाल का स्वागत करके बधाई दी गई इसके बाद अग्निशमन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे अग्निशमन प्रशिक्षक एवं सेक्टर वार्डन श्री श्याम कृष्ण जी के द्वारा छात्राओं को अग्नि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ,अग्नि के प्रकार, आग लगने के कारण एवं निवारण के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा सिलेंडर में लगने वाली आग को किस प्रकार काबू पाया जा सकता है यह प्रयोग करके दिखाया गया जिसमें कुछ छात्राओं ने स्वयं भी आगे बढ़कर आग बुझा कर देखने का प्रयास किया जिसमें वह सफल हुई और उन्होंने आग पर काबू पाना सीखा l श्री मोनू पांडे श्री जफर इकबाल एवं श्री फिरोज हैदर ने छात्राओं को अग्निशमन जागरूकता पर प्रेरित किया lपोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी ने बताया कि गर्मी के दिनों में अक्सर जगह-जगह आग लग जाती है जिसके लिए जन जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक है और यदि हम छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हैं तो वह अपने घर और घर के आसपास जाकर अन्य लोगों को जागरुक करते हैं जिससे हमारा जागरूकता अभियान और अधिक सफल होता है इसीलिए विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते रहे lउक्त कार्यक्रम का आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुड्डी पाल, ऑफिसर फायर जफर इकबाल ,स्टाफ ऑफिसर (फायर )रिजर्व मोनू पांडे , पोस्ट कहरवान के डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री वकील अहमद ने कार्यक्रम मैं प्रतिभा किया तथा विशेष सहयोग दिया