पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में देशभर में आक्रोश, आतंकवाद का फूंका पुतला

बरेली। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के जिला अनंतनाग के पहलगाम स्थित बसैरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस भीषण हमले में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के दौरान निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिससे पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई है, और 24 अप्रैल को बरेली बंद रखने का आव्हान किया है।हमले की खबर फैलते ही देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम जनता ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा की है। बरेली में राष्ट्र जागरण युवा संगठन, नाथ नगरी सुरक्षा समूह और अन्य कई हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के अमित भारद्वाज और नंदू तोमर ने अपने खून से ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसे इस्लामिक आतंकवाद की भयावह तस्वीर करार दिया है उनका कहना था कि हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर, कपड़े उतरवाकर लोगों की पहचान की और फिर हत्या की जो कि एक गहरी साजिश और मजहबी नफरत का संकेत है।राष्ट्र जागरण युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही की जाए जो नजीर बने। संगठन का कहना है कि जम्मू कश्मीर में हिंदुओं का नाम पूछ पूछ कर उनकी हत्या की गई है। ऐसी कायराना हरकत का जवाब ऐसा हो कि इनकी 7 पुश्तें भी याद रखे।योगी सरोजनाथ ने मुसलमानों की नागरिकता खत्म करने की मांग की प्रदर्शन में आए योगी सरोजनाथ ने मांग की है कि मुसलमानों की नागरिकता खत्म की जाए। उन्होंने कहा यदि किसी मुसलमान के एक से ज्यादा बच्चे हो तो उसे जेल में डाल दिया जाए। उन्होंने कहा मैं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दामोदर पार्क में 28 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठने जा रहा हु। जब तक मेरी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा। और 24 अप्रैल को बरेली बंद रखने का आव्हान किया है। प्रियंका कपूर, हिना भोजवानी, गिरीश कपूर , आशीष, अमित भारद्वाज, सौरभ शर्मा, मनजीत नागपाल, सतीश अग्रवाल, पप्पू मौर्य, सानू काजमी, बेवी शर्मा, धर्मेंद्र सक्सेना, नंदू सिंह तोमर, दुर्गेश गुप्ता, सुरेश रस्तोगी, सुदेश अग्रवाल, लवलीन कपूर, रोहिताश कुमार, केशव सिंह, अमन सक्सैना, छेदा लाल , अभिषेक, गौतम कश्यप,रोहित राकेश,गोपाल शर्मा, योगी सरोज नाथ आदि मौजूद रहे।