नेशनल स्किल डेवलपमेन्ट एण्ड अवार्ड काउन्सिल द्वारा फिरोजाबाद में वृहद स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित व्यक्तियों को जिन्हौने शिक्षा, व्यवसाय एवं पर्यावरण, योगा, चि

नेशनल स्किल डेवलपमेन्ट एण्ड अवार्ड काउन्सिल द्वारा फिरोजाबाद में वृहद स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

जिसमें चयनित व्यक्तियों को जिन्हौने शिक्षा, व्यवसाय एवं पर्यावरण, योगा, चिकित्सा एवं समाजसेवा के लिये जनपद फिरोजाबाद में या समस्त उत्तरप्रदेश में कार्य किया है उनको विशेषरूप से समाज गौरव, फिरोजाबाद गौरव, उत्तरप्रदेश गौरव की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।

इसी क्रम में अपने क्षेत्र के विद्यालय, हॉस्पीटल, ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट, को भी चयनित कर सम्मानित किया जायेगा संस्था के अध्यक्ष सुनील जैन, ने बताया आज व्यस्तता भरे जीवन में कुछ लोग एसे होते हैं। जो बिना किसी स्वार्थ के समाज में रह रहे लोगों की मदद् करते हैं उनका सहारा बनते हैं। एसे लोगों के सम्मान में नेशनल स्किल डैवलपमेन्ट एण्ड अवार्ड काउन्सिल (ऑल इण्डिया) एक वृहद स्तर का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है यह सम्मान समारोह 25 मई 2025 को फिरोजाबाद जिले में आयोजित होगा जिसके लिये चुनिन्दा क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति व्ब्लूडब्ल्यू.एनएसडीएसीआइंडिया.आर्ग.इन की साइट पर जाकर अपना नॉमिनेशन फार्म ऑनलाइन कर दें। जिसके बाद संस्था द्वारा उनमें से कार्य क्षेत्र एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को जॉचकर उन्है विशेष उपाधियों से सम्मानित किया जायेगा। इसी क्रम में सचिव रचना उपाध्याय ने कहा कि विशेष क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले या जिन्हौने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवं शोध किया है उनको विशेषरूप से संस्था द्वारा मानद उपाधि भी प्रदान की जायेगी। जिनको मानद उपाधि प्रदान की जायेगी। एसे उत्कृष्ट व्यक्ति द्वारा किसी कैरियर के दौरान, किसी विद्वता के क्षेत्र में, सार्वजनिक सेवा में या किसी कलात्मक साहित्यक, सरकारी, धार्मिक, वित्तीय या अन्य प्रयासों में उत्कृष्टता दिखाई हो उन्हें उपाधियाँ प्रदान की जायेंगी।